Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSउप्र सरकार हर वर्ष 2 लाख आवास बनाएगी : योगी

उप्र सरकार हर वर्ष 2 लाख आवास बनाएगी : योगी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि प्रदेश सरकार हर साल दो लाख आवास बनाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार की योजना वर्ष 2022 तक सभी को छत मुहैया कराने की है। योगी आदित्यनाथ गुरुवार को राजधानी के जियामऊ स्थित रैनबसेरा मैदान में प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई)(शहरी) के अंर्तगत निर्मित मॉडल आवासों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “प्रदेश सरकार अब हर वर्ष दो लाख मकान बनाएगी। मकानों की संख्या हर वर्ष बढ़ती जाएगी। इस मकान को लेने वालों की दो कैटेगिरी बनाई गई है, जिसमें एक वह लोग होंगे, जिनके पास जमीन है मकान नहीं और दूसरे वो लोग जिनके पास जमीन और मकान दोनों नहीं है।”

योगी ने गुरुवार को निरीक्षण के दौरान चार लाख 20 हजार रुपये की कीमत से एलडीए द्वारा तैयार मॉडल को पसंद नहीं करते हुए अस्वीकार कर दिया। वहीं राज्य नगरीय अभिकरण (सूडा) के पीएमएवाई योजना के तहत बनाए गए प्रोटो मॉडल भवनों को काफी पसंद किया। बिल्ट अप एरिया 28.09 स्क्वायर मीटर और कार्पेट एरिया 21.43 वर्ग मीटर वाले सूडा का मॉडल मकान टू रूम सेट का होगा, जिसकी कीमत 3.34 लाख रुपये होगी। इसके लिए 2.5 लाख रुपये का अनुदान मिलेगा। पैसा तीन किश्तों में मिलेगा।

निरीक्षण के दौरान शहरी विकास मंत्री सुरेश खन्ना, सूडा के डायरेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह व नगर निगम के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मुख्यमंत्री के साथ मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments