Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeCRIMEईद मिलने जा रहे युवक की मार्ग दुर्घटना में मौत, साथी जख्मी

ईद मिलने जा रहे युवक की मार्ग दुर्घटना में मौत, साथी जख्मी

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) थाना जहानगंज क्षेत्र के ग्राम जरारी निवासी 18 वर्षीय निहाल पुत्र अनवर की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गयी जबकि उसका साथी गम्भीर रूप से जख्मी हो गया| उसके गाँव के खबर आते की ईद की खुशियाँ मातम में बदल गयी|

निहाल जनपद कन्नौज के छिबरामऊ निवासी अपनी मौसी से ईद मिलने के लिये बाइक से जा रहा था| साथ में उसका साथ सोनू पुत्र अख्तर भी था| जब वह ग्राम करमुल्लापुर के निकट पंहुचे जंहा रोडबेज बस ने दोनों के जोरदार टक्कर मार दी| जिससे निहाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि सोनू गम्भीर रूप से जख्मी हो गया|

निहाल की मौत की खबर जरारी आते ही उसके घर के साथ ही साथ पूरे गाँव में शोक की लहर दौड़ गयी| निहाल हाईस्कूल का छात्र था|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments