Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEआनरकिलिंग: प्रेमी को मिली दर्दनाक मौत, प्रेमिका गम्भीर

आनरकिलिंग: प्रेमी को मिली दर्दनाक मौत, प्रेमिका गम्भीर

फर्रुखाबाद: बीती देर रात शहर कोतवाली क्षेत्र के कादरी गेट मारबाड़ी पकरिया वाली गली निवासी 19 वर्षीय सोनू पुत्र अनिल जाटव की बीती रात पीट-पीट कर बेहरहमी से हत्या कर दी गयी| जबकि उसकी प्रेमिका की हालत गम्भीर है| पुलिस ने रात में ही मौके पर पंहुचकर जाँच पड़ताल की| अभी आरोपी की गिरफ्तारी नही हो सकी है| घटना के सम्बन्ध में मृतक के भाई भारत ने पुलिस को तहरीर दी|

मृतक के सोनू के भाई भारत ने बताया कि बीती रात परिवार के सभी लोग खाना खाकर सो गये | रात तकरीबन 12:30 पर मोहल्ले की ही युवती का फोन आया और सोनू चला गया | जिसके बाद युवती के भाई व उसके एक साथी ने मिलकर सोनू को लोहे की राड से पीट-पीट कर मौत के घाट उतारा दिया |जबकि दरिन्दे ने अपनी बहन को भी उसी राड से पीट कर मौत के मुहाने पर पंहुचा दिया|

घटना की सूचना मृतक की बहन सोनी ने डायल 100 को दी जिसके बाद भारी पुलिस बल मौके पर आ गया| दोनों को रात तकरीबन 1:50 पर लोहिया अस्पताल सोनू का भाई भारत सिंह लेकर पंहुचा जंहा सोनू को मृत घोषित कर दिया गया| जबकि प्रेमिका पूजा (परिवर्तित नाम) को भर्ती किया गया| भारत ने बताया कि दोनों का प्रेम प्रसंग बीते तीन साल से चल रहा था| यह बात दोनों के परिजन जानते थे| बीते कुछ महींनो ने परिजनों की सख्ती के कारण दोनों पर शिकंजा कसा गया था| मृतक इंटर का छात्र था | घटना के सम्बन्ध में भारत ने पुलिस को तहरीर दी |पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जाँच कोतवाल अनूप कुमार को दी गयी है|

घटना के बाद आरोपी खुद पंहुचा कोतवाली
हत्यारोपी सनी हाथ में एक प्रार्थनापत्र लेकर सीधे कोतवाली प्रभारी के पास पंहुचा । उसने अपना परिचय देते हुए कहा कि वह घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने कोतवाली आया है।कोतवाल ने उसे जीप में बैठाकर लिया और कही ले गये| पुलिस उसकी गिरफ्तारी सार्वजनिक नही कर रही है|

कोतवली प्रमोद शुक्ला ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी हो गयी है उसे रखा कंहा है यह बताने से इंकार कर दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments