Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSतेजाब की दुकानों पर छापे, नमूना भरा

तेजाब की दुकानों पर छापे, नमूना भरा

फर्रुखाबाद:(कायमगंज) रविवार को क्षेत्र के तेजाब बिक्री करने वाले दुकानदारो में हडकंप नजर आया| डीएम रविन्द्र कुमार के आदेश पर नायब तहसीलदार पवन गुप्ता ने एक नमूना भी भरा| कई दुकानदार सूचना मिलने पर दुकान बन कर खिसक गये|

नायब तहसीलदार शाम को मेन चौराहे स्थित पारस की दुकान से त्रिशूल ब्रांड द्रव के तेजाब होने की संभावना पर उसका नमूना भरा| जबकि दुकानदार का कहना है कि वह टायलेट क्लीनर है। इसके पूर्व वह बिछिया मंडी पंहुचे जंहा कई दुकानों पर स्टाक व अभिलेख चेक किये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments