Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEजिला कृषि अधिकारी को बंधक बनाने का प्रयास

जिला कृषि अधिकारी को बंधक बनाने का प्रयास

फर्रुखाबाद : शनिवार को थाना शमसाबाद के ग्राम नगला नान में छापा मारने गए जिला कृषि अधिकारी व उनकी टीम पर हमला कर दिया गया। किसी तरह से वह जान बचाकर मौके से निकले और थाने में जाकर तहरीर दी| पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया |
यूपी शासन की ओर से थोक व फुटकर बीज विक्रेताओं के अलावा बीज पैकिंग संयत्रों पर छापेमारी के निर्देश पर गये जिला कृषि अधिकारी डा. आर के सिंह,सहायक अरुण प्रताप सिंह व कामदार राजेंद्र प्रसाद पाल के साथ गला नाल स्थित ओम्पा सीड्स प्राइवेट लिमिटेड के बीज पैकिंग केंद्र पर पहुंचे। उन्होंने गेजर-740, आशोका-748 व टापर-741 के नमूने लिए| नमूने भरने से भडके मालिक रतनेश अवस्थी व उनके भाई अनूप अवस्थी का डॉ० आर के सिंह से विवाद हो गया| नाराज रतनेश ने उनेक कागजात छीने व जान से मारने की धमकी भी दी|

घटना से वह थाने पंहुचे और तहरीर दी| पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया| थानाध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है| जल्द आरोपी गिरफ्तार होंगे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments