Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeACCIDENTब्रेकिंग: हाई-वे पर दर्दनाक हादसा,पुलिस फालोअर की मौत

ब्रेकिंग: हाई-वे पर दर्दनाक हादसा,पुलिस फालोअर की मौत

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के इटावा-बरेली हाई-वे पर ग्राम अर्जुननगला के सामने तेज रफ्तार मैजिक व ट्रक की आपस में भिडंत में पुलिस फालोअर का कार्य करने वाले मैजिक चालक की मौत हो गयी| पुलिस ने शव को लोहिया अस्पताल पंहुचा|थाना जहानगंज के ग्राम सिरौंज निवासी 25 वर्षीय नवींन यादव पुत्र रधुवीर यादव वर्तमान में थाना जहानगंज में सिपाहियों के लिये भोजन बनाने के कार्य करता था| नवींन के चाचा बलवीर ने बताया कि नवींन के बहनोंई फतेहगढ़ क्षेत्र के नेकपुर निवासी सुभाष यादव की पुत्री का बीते दिन विवाह था| नवीन उसी में शामिल होने आया था|

शनिवार को दोपहर बाद लगभग 3 बजे हाई-वे पर नवींन हाजी अख्तर हुसैन रहमानी विधालय सलाबत खां लिखी पीली मैजिक लेकर बधार से सेन्ट्रल जेल की तरफ आ रहा था |तभी अर्जुन नगला के निकट उसे सामने से आ रहे ट्रक ने रौंद दिया| जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी| घटना के कुछ देर बाद थाना मऊदरवाजा व शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पंहुची और काफी मसक्कत के बाद शव को मैजिक क्रेन से खीचकर बाहर निकाल और टैक्सी से लोहिया अस्पताल भेज दिया| वह थाना जहानगंज में फलोअर का कार्य संविदा पर करता था | घटना के बाद परिजन लोहिया अस्पताल पंहुचे उसका रो-रो कर बुरा हाल हो गया|

थानाध्यक्ष जहानगंज नरेन्द्र गौतम ने बताया कि नवींन जब सरकारी फालोअर छुट्टी चला जाता था तो थाने के सिपाहियों के लिये भोजन बनाता था|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments