Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEसब्जी में छिपकली निकलने से विवाद

सब्जी में छिपकली निकलने से विवाद

फर्रुखाबाद: शहर कोतवली क्षेत्र के लाल दरवाजे स्थित एक दुकान से खरीदी गयी सब्जी में छिपकली निकलने पर विवाद हो गया| मौके पर भीड़ जमा हो गयी| जिसके बाद पुलिस ने मामले को रफा-दफा कर दिया|

शनिवार दोपहर बाद बढ़पुर निवासी एक युवक ने लाल दरवाजे स्थित एक कचौडी की दुकान से सब्जी व कचौड़ी खरीदी| जब युवक ने सब्जी खाना शुरू किया तो पता चला सब्जी में छिपकली मरी पड़ी है| इसके बाद युवक ने हंगामा कर दिया| जिससे भीड़ लग गयी| भीड़ ने दुकानदार से विवाद कर दिया|

मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची| पुलिस ने मामले को रफा-दफा कर दिया| दुकानदार ने बताया कि युवक जल्दी कचौड़ी मांग रहा था लेकिन उसे लाइन से ही कचौड़ी दी जिससे वह नाराज हो गया और आरोप लगाया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments