Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEलेन-देंन को लेकर मिष्ठान भंडार में तोड़फोड़

लेन-देंन को लेकर मिष्ठान भंडार में तोड़फोड़

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के नेहरु रोड स्थित बन्नू मिष्ठान भंडार पर कुछ लोगो ने तोड़फोड़ कर सामान इधर-उधर फेंक दिया| जिससे अफरा-तफरी मच गयी| बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया|

मिष्ठान भंडार के मालिक अरविन्द भारद्वाज निवासी खतराना कि नेहरु रोड पर मिष्ठान की दुकान है | बीती रात एक युवक से विवाद होने पर उसने दुकान में तोड़-फोड़ आकर सामान इधर-उधर फेंक दिया | घटना की सूचना पर डायल 100 मौके पर पंहुची| जिसके बाद कोतवली पुलिस ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की|

अरविन्द ने पहले कोतवाली में तहरीर दी| लेकिन बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments