फर्रुखाबाद: थाना मऊदरबाजा क्षेत्र के बरौन निवासी संतोष पुत्र राम स्वरूप के घर बीती रात अज्ञात चोरो ने नकदी जेवर चोरी कर लिये | घटना के सम्बन्ध पुलिस को सूचना दी| पुलिस ने जाँच पड़ताल की |
संतोष ने बताया कि वह सुअर बेचने का व्यापार करता है| बीते एक दिन पूर्व ही उसने 21 हजार रूपये में सूअर की बिक्री की थी| वह रूपये भी घर में ही रखे थे | बीती रात वह पत्नी आशा देवी के साथ घर के बाहर सो रहा था | तभी चोर पीछे कके गेट से उसके घर में दाखिल हुये और कमरे में रखे सूटकेस को तोड़कर उनमे रखे 21 हजार रूपये व उसकी पत्नी के मंगलसुत्र , दस्ताने आदि जेबरात चोरी कर लिये |
घटना के बाद उन्हें चोरी की जानकारी हुई | सूचना पर मौके पर पुलिस के साथ ही साथ डॉग स्कोट व फिल्ड यूनिट की टीम मौके पर आ गयी| पुलिस ने मामले के सम्बन्ध में जाँच पड़ताल की|