Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeCRIMEहाई-वे जाम किये भीड़ ने चौकी इंचार्ज को पीटा

हाई-वे जाम किये भीड़ ने चौकी इंचार्ज को पीटा

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) कोतवाली क्षेत्र के इटावा-बरेली हाई-वे पर काली नही पुल के निकट बाइक सबार को बचाने के चक्कर में ट्रक पलटने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हाई-वे जाम कर दिया| ग्रामीणों चौकी पुलिस के खिलाफ इतने आक्रोशित हुये की उन्होंने चौकी इंचार्ज की जमकर पिटाई कर दी|

शुक्रवार को सुबह गिट्टी से भरा ट्रक बेबर की तरफसे फर्रुखाबाद की तरफ आ रहा था| सामने से बाइक सबार इन्द्रेश पुत्र रामचन्द्र बाइक से जा रहे थे| उन्हें बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया| जिसके बाद उसमे दबकर इन्द्रेश व सबारी के इंतजार में खड़े 25 वर्षीय नन्हे पुत्र मुन्नू निवासी सुलनपुर मैंनपूरी भी गम्भीर रूप से जख्मी हो गये|

घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली संजीब राठौर व मदनपुर चौकी इंचार्ज अनिल भदौरिया पंहुचे | घायलो को लोहिय अस्पताल भेजा गया| लेकिन घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये| उन्होंने सड़क पर पेंड की टहनी, बिधुत पोल डालकर जाम लगा दिया| इसी दौरान भीड़ का चौकी इंचार्ज से विवाद हो गया | चौकी इंचार्ज चालक को बचाने का प्रयास कर रहे थे उन्होंने चालक व परिचालक को बेबर की तरफ से आ रही रोडबेज बस में एक सिपाही के साथ कोतवाली ले जाने के लिये बिठा दिया| जिससे आक्रोशित भीड़ ने मदनपुर चौकी इंचार्ज अनिल भदौरिया को जमकर पीट दिया| और रोडबेज पर भी पथराव कर दिय| जिससे रोडबेज के शीशे भी टूट गये| घटना की सूचना पर सीओ मोहम्मदाबाद भी फ़ोर्स के साथ मौके पर पंहुचे| जिसके बाद जाम खुल सका| सीओ ने बताया कि जाँच कर कार्यवाही की जायेगी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments