Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeCRIMEसस्ती ईट का झांसा देकर नौ हजार की ठगी

सस्ती ईट का झांसा देकर नौ हजार की ठगी

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज) थाना नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम बीसलपुर बांगर निवासी भानू कठेरिया से सस्ती ईट दिलाने के नाम पर नौ हजार रूपये की ठगी की गयी| मामले के सम्बन्ध में पुलिस से शिकायत की गयी है|

भानू कठेरिया का कहना है कि बीते दो दिनों पूर्व वह बघौना स्थित एक ईंट भट्टे पर ईंट लेने गये थे| तभी उन्हें वहां एक परिचित युवक मिल गया| उसने सस्ते में ईंट दिलाने का झांसा दिया | उसकी बातो में आकार भानू ने 48 सौ रूपये के हिसाब से 2000 ईंट का सौदा किया और नौ हजार रूपये उसे दे दिये|

जब बुधवार को भानू ने उसे फोन पर सम्पर्क किया तो उसने अभद्र-भाषा का प्रयोग किया| जब गुरुवार को भानू उसके घर गया और रूपये वापस मांगे| जो आरोपी आक्रामक हो गया और भानू को जान से मारने की धमकी दे डाली| भानू ने पुलिस को आरोपी के खिलाफ तहरीर दी |पुलिस जाँच कर रही है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments