Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeCRIMEठेके पर टपुआ की शराब ना बेचने पर फायरिंग

ठेके पर टपुआ की शराब ना बेचने पर फायरिंग

फर्रुखाबाद:(कायमगंज) कोतवाली क्षेत्र के पैथना निवासी शराब ठेका संचालक अचल सिंह के पुत्र शिवांक के साथ दबंगो ने मारपीट कर फायर झोंक दिया| आरोपी को भीड़ ने तमंचा सहित दबोच कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया| घटना में दोनों पक्षों से तीन लोग जख्मी भी हुये है|
शिवांक ने पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा है कि उसके पिता अचल सिंह देशी शराब का ठेका चलाते है| गाँव के ही आरोपी सुनील उर्फ़ गोरेलाल पुत्र फेकसिंह व सुधीर यादव ठेके पर टपुआ की शराब बिक्री करने का दबाब बनाते है| बुधवार सुबह शिवांक को सुनील ने रोंक लिया उसके साथ मारपीट व गालीगलौज के साथ फायरिंग भी कर दी| विवाद में हुई मारपीट में शिवांक व दूसरे पक्ष से सुनील उर्फ गोरे लाल व उनकी पत्नी संगीता घायल हो गयीं।

शिवांक का कहना है कि उसके पिता अचल सिंह व स्थानीय लोगो ने सुनील को दबोच लिया और उसके हाथ से तमंचा भी छीन लिया| घटना के सम्बन्ध में तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया| पुलिस जाँच में जुट गयी है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments