Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeCRIMEरोडबेज में बैठने पर सबारियों को डग्गामार बस के कर्मियों ने पीटा

रोडबेज में बैठने पर सबारियों को डग्गामार बस के कर्मियों ने पीटा

फर्रुखाबाद: सरकार के फरमान के बाद भी डग्गामार वाहन चालको की गुंडई थमने का नाम नही ले रही है| जिसका ताजा उदाहरण सामने आया| अलीगढ जाने के लिये निजी बस में ना बैठकर रोडबेज में बैठना सबारियों को मंहगा पड़ गया| दबंग डग्गामार बस चालक व उसके गुर्गो ने सबारियों को रोडबेज बस अड्डे में खड़ी रोडबेज में घुसकर पीट दिया| पुलिस मामले से पल्ला झाड़ रही है|

जनपद हरदोई के ग्राम दीनारपुर निवासी रामनिवास, संजू व राजू अलीगढ़ जाने के लिये निकले| हुल्लापुर चौराहे पर पहले वह प्राइवेट बस में बैठे लेकिन तभी पीछे से रोडबेज आ गयी| जिसके बाद वह तीनो उतर आकर रोडबेज में बैठ गये| यह निजी बस चालक को ठीक नही लगी और वह रोडबेज का पीछा करता हुआ लाल दरवाजे तक आया|

रोडबेज बस अड्डे के अंदर चली गयी| तभी डग्गामार बस के कर्मचारी रोडबेज बस अड्डे में भीतर घुसे और बस के भीतर बैठी सबारीयों को जमकर पीट दिया| मारपीट होते देख रोडबेज के कर्मचारी एकत्रित हो गये| सूचना मिलने पर पिकेट डियूटी पर तैनात सिपाही प्रदीप यादव मौके पर आ गया| जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गये| कादरी गेट चौकी इंचार्ज देवेन्द्र गंगवार ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी नही है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments