Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeCRIMEबाइक सवार बदमशो ने महिला से चेन लूटी

बाइक सवार बदमशो ने महिला से चेन लूटी

फर्रुखाबाद:(कायमगंज) नगर के रेलवे रोड पर ई-रिक्सा से जा रही महिला से बाइक सबार दो बदमाशो ने महिला की चेन लूट ली और फरार हो गये| घटना की सूचना पुलिस को दी गयी| पुलिस जाँच कर रही है|

जनपद मेरठ के जागृति बिहार निवासी रिंकी कटियार पत्नी राहुल कटियार अपनी बड़ी बहन माला और व बच्चो को लेकर कानपुर से ट्रेन से कायमगंज आयी थी| महिला रेलवे स्टेशन पर ऊतर कर उतर कर दोपहर लगभग दो बजे ई-रिक्शा से जाने लगी| जब वह रेलवे रोड पर दुर्गा मार्केट से गुजर रही थी तभी पीछे से दो बाइक सबार आ गये उन्होंने रिंकी के गले से चेन तोड़ ली और भाग गये| पीड़ित महिला रिंकी ने घटना पुलिस को जाकर बतायी| रिंकी ने पुलिस को बदमाशो का हुलिया भी बताया है|

कोतवाल भुवनेश कुमार ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments