Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEब्रेकिंग: पत्नी की हत्या कर शव नलकूप में फेंका

ब्रेकिंग: पत्नी की हत्या कर शव नलकूप में फेंका

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमेठी कोहना अपनी ननिहाल आयी 25 वर्षीय अंजू का शव पास में ही मामा के नलकूप में पड़ा मिला| पति पर हत्या का आरोप लगा है| आरोपी फरार है| घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पंहुची और जाँच पड़ताल की|जनपद मैनपुरी के यदुबंश नगर निवासी अंजू के मामा राजू शाक्य के पुत्र नमन का रविवार को जन्मदिन था|जिसमे शामिल होने के लिये अंजू अपने पति के साथ आयी थी| मंगलवार को शाम लगभग 8 बजे अंजू और उसके पति के बीच विवाद हुआ जिसके बाद घर में अकेली मौसी लक्ष्मी थी जो शौच करने चली गयी| जब वह लौट के आयी तो पता चला अंजू घर पर नही है| अंजू की तलाश की तो मामा रामू के नलकूप की पानी की टंकी में उसका शव तैरता मिला| लक्ष्मी ने घटना की सूचना अन्य परिजनों को दी| किसी ग्रामीण ने डायल 100 पर फोन कर दिया| कुछ देर बाद ही सीओ अमृतपुर देवेन्द्र सिंह, कोतवाली प्रभारी प्रमोद शुक्ला कई चौकी इंचार्ज के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने जांच पड़ताल की|

सीओ अमृतपुर देवेन्द्र सिंह ने बताया कि अभी तक की जाँच में पति के द्वारा ही हत्या किये जाने की बात सामने आयी है| शव को पोस्टमार्टम कराया जा रहा है| पोस्टमार्टम रिपोर्ट व तहरीर के आधार पर कार्यवाही होगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments