Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEबंद बैंक की अलार्म बजने से मचा हडकंप

बंद बैंक की अलार्म बजने से मचा हडकंप

फर्रुखाबाद:(जहानगंज) कस्बे कि बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के बंद होने के बाद अचानक बजा अलार्म बजने लगा| जिसके बाद पंहुचे बैंक अधिकारी व पुलिस ने बैंक खोलकर अलार्म बंद किया |

बैंक बंद होने के बाद शाम लगभग 6 बजे उसके अंदर लगा आग के लिये अलार्म अचानक बजने लगा| पास रह हे बैंक कर्मी आलोक कुमार ने बैंक के मैनेजर को सूचना दी| तकरीबन दो घंटे के बाद मैनेजर वरुण कुमार व कैशियर सतेन्द्र सिंह के साथ ही थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुंमार गौतम मौके पर आ गये|

इसके बाद बैंक को खोला गया| तो पता चला की उसके सेंसर खराब हो गये है| मैनेजर वरुण ने आगरा किसी कारीगर से वार्ता की और फोन पर मिले निर्देश के आधार पर अलार्म बंद कर दिया| बैंक मैनेजर ने बताया कि मंगलवार को कारीगर बुलाकर अलार्म दुरुस्त कराया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments