Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEएटीएम तोड़कर नकदी लूटने का प्रयास

एटीएम तोड़कर नकदी लूटने का प्रयास

फर्रुखाबाद : शहर कोतवाली क्षेत्र के आवस-विकास स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम मशीन को बीती रात दो बाइक सबार पांच बदमाशो ने तोड़ने का प्रयास किया| जब भीड़ मौके पर पंहुची तो बदमाश फरार हो गये| घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की|

आवास विकास में लोहिया मूर्ति के निकट एक्सिस बैंक के एटीएम की मशीन लगी है| रविवार रात लगभग 11 बजे दो बाइक पर सवार पांच बदमाश पहुंचे। उन्होंने बाइक एटीएम के बाहर बाइक खड़ी कर दी| जिसके बाद पांचो बदमाश एटीएम के अंदर दाखिल हो गये| बदमाशो ने मौका देखकर उन्होंने एटीएम के दरवाजे का शीशा तोड़ दिया| उसके बाद मशीन का भी शीशा तोडा| बदमाश एटीएम लूटने के इरादे में लग रहे थे|

तभी पास के गेस्ट हाउस में आयी बारात में शामिल बारतियों ने यह सब देखा तो मौके पर आ गये| भीड़ देख आरोपी मौके से खिसक गये| घटना की सूचना पर पुलिस फ़ोर्स ले साथ आवास विकास चौकी इंचार्ज भी मौके पर पंहुची और जाँच पड़ताल की| लेकिन कोतवाल का कहना है कि उन्हें घटना के सम्बन्ध में कोई जानकारी ही नही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments