Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEकर निरीक्षक को असलहे लेकर भगाया

कर निरीक्षक को असलहे लेकर भगाया

फर्रुखाबाद :(राजेपुर) अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत के निर्देश पर मछली का शिकार रोंकने के लिये गये समाहर्ता राकेश कुमार सिंह को दबंग ठेकेदार व उसके गुर्गो ने असलहे लेकर दौड़ा लिया| राकेश की तहरीर पर थाना अमृतपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया|

जिला पंचायत फर्रुखाबाद के कर समाहर्ता राकेश कुमार सिंह ने रविवार को थाने में मुकदमा दर्ज कराया| जिसमे उन्होंने कहा है कि वह अपर मुख्य अधिकारी के निर्देश मिलने पर बीते 14 जून को ग्राम बलीपट्टी गये थे| जंहा जिला पंचायत के पूर्व ठेकेदार रामनिवास निवासी दलियापुर अमृतपुर व हाल निवासी आवास विकास फर्रुखाबाद अपने गुर्गो के साथ मछली का अबैध रूप से शिकार कर रहे थे| जब उन्हें रोंका तो उन्होंने असलहे लेकर हमला बोल दिया| राजेश ने आरोप लगाया कि उसके सरकारी अभिलेख भी फाड़ दिये|

आरोप ठेकेदार मौके से जबरन लगभग 80 हजार की मछली डीसीएम में भरकर फरार हो गया | घटना के सम्बन्ध में राजेश ने थाना पुलिस को तहरीर दी |थानाध्यक्ष ने बताया कि चार आरोपियों के खिलाफ 427,504,506,323 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments