Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEविवाह के 21 दिन बाद ही युवक फांसी पर झूला

विवाह के 21 दिन बाद ही युवक फांसी पर झूला

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तेरा निवासी 25 वर्षीय राजा उर्फ़ वीरेन्द्र सिंह पुत्र राजेश सिंह ने विवाह के महज तीन सप्ताह के भीतर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| पुलिस ने मौके पर जाकर शव का पोस्टमार्टम कराया|

बीते 27 मई को राजा का विवाह रायबरेली निवासी त्रिभुवन सिंह की पुत्री कलावती के साथ हुआ था| शनिवार को सुबह राजा की बुआ मंजू ने शव कमरे में लटका देखा| उसने मामले की सूचना परिजनों को दी तो मौके पर भीड़ लग गयी| सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पंहुची और शव शव का पोस्टमार्टम कराया|

पिता राजेश सिंह का कहना है कि राजा छत पर सो रहा था |जब बारिश हुई तो राजा अपने बाबा हरीकिशन सिंह को नीचे कमरे में लिटाकर खुद बाहर वाले कमरे में सोने चला गया| सुबह उसका शव फांसी पर लटका मिला| घटना की सूचना मिलने पर कलावती भी मौके पर आ गयी |उसका रो-रो कर बुरा हाल हो गया| शव का पोस्टमार्टम डा. बृजेश ने किया। सूत्रों के मुताबिक मौत की वजह फांसी लगने से होना बताया गया है। पुलिस जाँच कर रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments