Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeACCIDENTबिजली करंट लगने से ग्रामीण की मौत

बिजली करंट लगने से ग्रामीण की मौत

फर्रुखाबाद: (नवाबगंज) थाना क्षेत्र के ग्राम व वछिलैया निवासी 40 वर्षीय सर्वेश पुत्र शीशराम की खेत में पानी लगाने के दौरान बिजली के करंट से दर्दनाक मौत हो गयी| परिजनों की सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा|

सर्वेश शनिवार सुबह अपने खेत में पानी लगाने के लिये गया था| खेत में पानी लगाने के बाद वह भीमसिंह के खेत में बने सरकारी नलकूप को बंद करने के लिये गया| नलकूप बंद करने के दौरान उसे अचानक करंट लग गया| जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी| घटना की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पंहुचे और पुलिस को सूचना दी|

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पंहुची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा| मृतक की पत्नी गुड्डी देवी व माँ ओमवती का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| मृतक के एक 17 वर्षीय पुत्र प्रांशु है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments