Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEट्रेन में कोल्डड्रिंक पिलाकर जहर खुरानी

ट्रेन में कोल्डड्रिंक पिलाकर जहर खुरानी

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) ट्रेन में बैठकर अपने बहनोई के घर आ रहे युवक को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर नकदी व अन्य सामान साफ कर दिया गया| उसे वह प्लेटफार्म पर फेंक कर चले गये| जंहा से उसे सीएचसी व फिर लोहिया अपस्ताल के लिये रिफर कर दिया गया|

जनपद कन्नौज के ग्राम फरकापुर निवासी इरशाद पुत्र इमाम जललापुर से ट्रेन पर अपने बहनोई कमालगंज के गौसपुर निवासी राजू के घर आने के लिये सबार हुआ| ट्रेन में उसे किसी ने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया जिससे वह बेहोश हो गया| उसके पास रखे नकदी व एटीएम आदि गायब कर दिया और उसे कमालगंज रेलबे स्टेशन के प्लेटफार्म फार्म पर फेंक कर चले गये|

सूचना मिलने पर इस्टेशन मास्टर ने उसे सीएचसी भेजा जंहा से उसे लोहिया अस्पताल के लिये रिफर कर दिया गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments