Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमोदी के सपने को पंख दे रही महिला ग्राम प्रधान

मोदी के सपने को पंख दे रही महिला ग्राम प्रधान

फर्रुखाबाद:(कंपिल) विकास खंड कायमगंज के ग्राम पंचायत सबितापुर बिहारीपुर के सिसईया नगला की ग्राम प्रधान शाहाना बेबी पीएम मोदी के सपने को पंख दे रही है| ग्राम सभा के सभी परिवारों को शौचालय युक्त और खुले में शौच मुक्त भी कर दिया है| कायमगंज नगर की स्वच्छता टीम के द्वारा पंचायत में प्रवास भी किया जा रहा और और ग्रामीणों को साफ़-सफाई रखने के लिये जागरूक भी किया जा रहा है| ग्राम प्रधान
शहाना बेबी ने बताया कि उनके उन्होंने गाँव को सरकार द्वारा दिये गये 130 शौचालयों का निर्माण कराया है| इसके साथ ही साथ उन्हें खेत में शौच जाने से रोका भी है| स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कायमगंज से आयी समुदाय संचालित टीम से आयी टीम ने पांच डन तक गाँव में प्रवास करेगी | टीम ने ग्रामीणों के साथ बैठक भी की और लोगो को खुले म,ए शौच जाने से होंने वाले नुकसान से अवगत कराया| टीम लोगो का फालोअप भी कर रही है|
इसके साथ ही साथ ग्राम प्रधान शहाना बेबी ने टीम के सदस्यों के साथ मिलकर ग्रामीणों को खुले में शौच न जाने से सम्बन्धित फिल्मे भी दिखाई| जिससे दर्जनों लोगो ने खुले में शौच ना जने की शपथ भी ली| टीम में मोहन गंगवार, प्रतिभा व सहयोग में राजेश, विश्राम, सरोज देवी कमलेश, आदि लोग लगे है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments