Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeCRIMEथाने में गंदगी देख भडके पुलिस कप्तान

थाने में गंदगी देख भडके पुलिस कप्तान

फर्रुखाबाद:(जहानगंज) मंगलवार को अचानक थाने का निरीक्षण करने पंहुचे पुलिस कप्तान थाने में अव्यवस्था देख भड़क गये| उन्होंने साफ सफाई के निर्देश दिये| उन्हें जगह-जगह अव्यवस्था नजर आयी|

एसपी दयाशंकर मिश्रा मंगलवार शाम को थाने पंहुचे| जंहा सबसे पहले उनकी नजर सिपाहियों के आवास के बाद पड़े गुटखा के पाउच और बीडी आदि पर पड़ी तो उन्होंने नाराजगी जतायी| इसके बाद उन्हें शौचालय का टैंक क्षतिग्रस्त मिला| जिसको जल्द दुरुस्त कराने के निर्देश दिये| इसके साथ उन्होंने महिला कांस्टेबलो के लिये बनाये जा रहे निर्माणाधीन आवासों को देखा|

निरीक्षण के दौरान ही उनकी नजर सूखेपौधों पर पड़ी तो उसमें पानी दिये जाने के निर्देश दिये| थाने के कार्यालय से उन्होंने तम्बाकू बरामद की| जिस पर नाराजगी व्यक्त की| सीसीटीवी कैमरे भी खराब मिले| आईजीआरएस रजिस्टर भी अपूर्ण मिला| इसके साथ अन्य अभिलेखों में भी खामियां मिली| एसपी ने शौचालय का खराब गेट थानाध्यक्ष नरेन्द्र गौतम से बंद कराया लेकिन वह बंद नही हुआ| उन्होंने थाने की अव्यवस्था पर कड़ी नारजगी व्यक्त की|

वही थाना क्षेत्र के ग्राम हिसामपुर निवासी शिक्षिका रिंकी पाल ने एसपी से अपने पति की शिकायत की और कहा की उसने उसे छोड़ दिया है| जिस पर एसपी ने थानाध्यक्ष को दो दिन के भीतर उसके पति को पकड़कर समस्या का समाधान करने और यदि पकड़ में ना आये दो दी दिन के बाद मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिये|

एसपी दयाशंकर मिश्रा ने बताया कि निरीक्षण में कमियां मिली है उन्हें दुरस्त करने के निर्देश दिये गये है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments