Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeCRIMEपिता-पुत्र की पिटाई कर 1.25 लाख की लूट

पिता-पुत्र की पिटाई कर 1.25 लाख की लूट

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) : थाना क्षेत्र के गांव पसई नगला निवासी अंगनेलाल व उनके पुत्र राजकुमार से बाइक सबार लोगो ने मारपीट कर एक लाख पच्चीस हजार रुपये लूट लिये| उनके साथ मारपीट भी की गयी| पुलिस भूमि विवाद होने की बात कह रही है|

पिता-पुत्र कानपुर-फतेहगढ़ मार्ग पर शेखपुर पेट्रोल पंप के निकट से गुजर रहे थे तभी चार वाइक सबार लोगो ने उन्हें रोंक लिया| मारपीट कर उनके पास रखे एक लाख पच्चीस हजार रुपये लूट लिये| अंगने लाल ने पुलिस को बताया कि एक बाइक पर शिव¨सिंह व उनके पुत्र कौशल थे। दूसरी बाइक पर सवार लोगों को वह नहीं जानते। उन्होंने देखते ही मारपीट शुरू कर दी| घटना की सूचना मिलने पर सीओ मौके पर पंहुचे और जाँच पड़ताल की| सीओ ने बताया कि मामला भूमि विवाद का है| जाँच की जा रही है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments