अबैध मीट दुकानों पर भी कार्यवाही तय

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: जिले में मीट बंदी के बाद भी कई जगह पर मीट खुलेआम काटा जा रहा है| उन्हें ना ही किसी परमिट की जरूरत है और ना ही किसी के आदेश की | लेकिन एक बार फिर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मीट दुकानदारो पर सख्त हो गये है|उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि बिना परमिट चलने वाली मीट दुकानों पर अबिलम्ब कार्यवाही की जाये|

डीएम ने सभी थानाध्यक्षो को निर्देश दिये कि जिन मीट दुकानदारो के पास स्वास्थ्य विभाग, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका तथा पुलिस के द्वारा एनओसी जारी की जायेगी| उसके बाद जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा मिट का परमिट जारी किया जायेगा| जो दुकाने बिना परमिट के चल रही है उन पर सख्त कार्यवाही की जायेगी| इसके साथ ही साथ उन्होंने सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिये कि जो लोग सूअर पाले है उन्हें चिन्हित करके निर्देश दे की वह रमजान में सूअर ना छोड़े|