Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeCRIMEभू-माफियाओं पर जल्द शिकंजा कसने की तैयारी

भू-माफियाओं पर जल्द शिकंजा कसने की तैयारी

फर्रुखाबाद: कलेक्ट्रेट सभा गार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने सभी थानाध्यक्षो व एसडीएम को निर्देश दिये की उनके क्षेत्रो जितने भी भू-माफिया है उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करे| इसके साथ ही साथ वह किसानो पर कुछ गम्भीर दिखे औरकहा कि यदि कोई किसान 10 ट्राली या 40 घन मीटर मिट्टी खोद रहा है तो उस पर कार्यवाही नही होगी|

जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षो को निर्देश दिये कि यदि सरकारी भूमि पर कब्जा है तो उसकी सूचना दो दिन के भीतर उपलब्ध कराये| सभी लेखपालो को निर्देश दिये कि ग्राम समाज की भूमि पर यदि अबैध कब्जा है तो उसका प्रारूप बनाकर तहसील में दो दिन के भीतर उपलब्ध कराये| उन्होंने तहसीलदारों से कहा कि लेखपाल के द्वारा भेजी गयी रिपोर्ट के आधार पर तत्काल अबैध कब्जा हटाये|

उन्होंने किसानो पर नर्मी दिखाते हुये कहा कि जो किसान घरेलू उपयोग के लिये खेत की मिट्टी समतलीय करण के लिये 10 ट्राली या 40 गहन मीटर तक खोदते है तो उसके खिलाफ कार्यवाही नही की जायेगी| किसानो को मिट्टी जरूरत पड़ने पर वह सूचना एक प्रारूप में भरकर दी जायेगी| जिसमे किसान का नाम और खुदाई होने वाले का प्लाट या खेत का गाटा संख्या आदि व्योरा देना पड़ेगा| जिसके बाद एसडीएम परमिट जारी करेगा|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments