फर्रुखाबाद: शहर के कादरी गेट स्थित सूरज गार्डन पर आखिर चार साल बाद प्रशासन की नजर टेडी हो गयी है |रविवार को नगर मजिस्ट्रेट के आदेश पर सूरज गार्डन के संचालन पर रोंक लगा दी गयी| जिसका नोटिस भी चस्पा किया गया|
बीते वर्ष 1 मई 2013 को भारत देवी पत्नी स्वर्गीय तिलक सिंह निवासी कादरी गेट आंबेडकर नगर ने सिटी मजिस्ट्रेट से शिकायत की थी| जिसमे कहा गया था की जिस जगह पर दुग्ध बिक्री केंद्र का मानचित्र पास है वहां गेस्ट हॉउस संचालित हो रहा है| नगर मजिस्ट्रेट ने विनियमित क्षेत्र के अवर अभियंता से जाँच करायी |जाँच आख्या में इस बात की पुष्टि हुई की दुग्ध बिक्री केंद्र की जगह गेस्ट हॉउस संचालित हो रहा है|
जिसके बाद नगर मजिस्ट्रेट ने 30 मई को आदेश जारी किये और कहा कि गेस्ट हुस्का संचालन अबिलम्ब बंद कराया जाये| रविवार को कादरी गेट चौकी इंचार्ज देवेन्द्र गंगवार ने फ़ोर्स के साथ पंहुचकर नोटिस चस्पा कर दिया|
सूरज गार्डन पर प्रशासन का ग्रहण
RELATED ARTICLES