Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeCRIMEचालक व क्लीनर को ट्रक मालिक ने बंधक बनाकर पीटा

चालक व क्लीनर को ट्रक मालिक ने बंधक बनाकर पीटा

फर्रुखाबाद:(कायमगंज) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चिलौली निवासी ट्रक मालिक ने ट्रक में रखा रुपया गायब हो जाने के मामले में उनके ही ट्रक चालक व क्लीनर ने बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप लगाया है| परिचालक की जानकारी पर पुलिस ने चालक को भी मुक्त कर आरोपी ट्रक चालक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है|

ग्राम चिलौली निवासी सुरेश बाबू सक्सेना उर्फ गुंजा का ट्रक कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम बहरामपुर निवासी रवि कुमार व जनपद एटा के राजा के रामपुर पहरा निवासी गुड्डू खां चलते है| बीते दिनों दोनों ट्रक लेकर शिलांग सिक्किम| वहां भाड़े के मिले 72 हजार रूपये ट्रक चालक ने ट्रक की एक दराज में रख दिये| जब दोनों ट्रक लेकर वापस आये तो ट्रक मालिक सुरेश बाबू ने भाड़े के रूपये मांगे तो दोनों एक दूसरे का मुंह देखने लगे| आक्रोशित ट्रक मालिक ने दोनों को दो दिन बंधक बनाकर पीटा| रविवार को हेल्पर किसी तरह से मालिक के चंगुल से छुट कर कोतवाली पंहुचा जहां पुलिस को घटना बतायी| जिसके बाद पुलिस मौके पर गयी और चालक को बंधन मुक्त कर थाने ले आयी| पुलिस ने ट्रक मालिक को भी हिरासत में ले लिया| पुलिस ने रवि की तहरीर पर ट्रक मालिक गूंजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया|

कोतवाली प्रभारी भुवनेश कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है| जाँच की जा रही है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments