परिवहन मंत्री के निर्देश पर भी डग्गामारों पर नहीं कसा शिकंजा

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: नगर के मार्गो पर डग्गामार वाहनों की धूम मची हुई है। नगर से संपर्क मार्गो में चलने वाले डग्गामार वाहन के चालक यात्रियों को अपने वाहनों पर आगे पीछे लटका कर चलते है। जो गंभीर हादसे कर देते हैं। लेकिन विभाग ऐसे वाहन चालकों पर कोई कार्यवाही नहीं करते हैं। हद तो तब हो गयी जब परिवाहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने खुद आकर डग्गामारो पर कार्यवाही के निर्देश दिये| इसके बाद भी दूसरे दिन जो तस्वीर सामने आयी वह चौकाने वाली थी|

शहर के लालदरवाजा बस अड्डे के बाहर लगने वाले डग्गामार के मेले का तम्बू उखाड़ने के इससे पूर्व भी कई प्रयास किये गये| लेकिन एक-दो दिन में ही अभियान सड़क से कार्यालय और कार्यालय से फाइलों में दफन हो गया| बस अड्डे के निकट रविवार को भी पुलिस की मौजूदगी में डग्गामारी हुई| लेकिन किसी ने भी उन्हें टोकना उचित नही समझा| जबकि बीते दिन परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव ने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी व पीटीओ को थे की कम से कम दो दर्जन वाहनों पर कार्यवाही हो लेकिन कोई कार्यवाही अमल में नही लायी गयी|
वही जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने रविवार को डग्गामार वाहनों पर कार्यवाही करने के लिये सिटी मजिस्ट्रेट, एसपी व सम्भागीय परिवहन अधिकारी व एआरएम व एआरटीओ की एक कमेटी बनायी है| जिसका उन्होंने आदेश भी कर दिया| डीएम ने कहा है कि फर्रुखाबाद-कायमगंज, दिल्ली, फर्रुखाबाद-बेबर, फर्रुखाबाद हरदोई व बदायूं मार्ग पर चलने वाले डग्गामार वाहनो पर कार्यवाही के आदेश दिये| इसके साथ ही साथ रोडबेज बस अड्डे के निकट खड़े होने वाले डग्गामार वाहनों पर शिकंजा कसने के लिये भी विशेष आदेश जारी किये गये है| इसके साथ ही साथ डीएम से डग्गामार वाहनों की सूची भी तलब की है|

एआरएम अंकुर विकास ने जेएनआई को बताया कि डीएम ने कमेटी बना दी है| जल्द अभियान चलेगा|