Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeACCIDENTपूर्व सैनिक की मौत पर परिजनों का हंगामा

पूर्व सैनिक की मौत पर परिजनों का हंगामा

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भऊआ नगला निवासी पूर्व सैनिक 55 वर्षीय जिलेदार सिंह निवासी विकास नगर की टैक्सी पलटने से मौत हो गयी |अस्पताल में परिजनों ने हंगामा किया| बाद में पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा|
रविवार को दोपहर जिलेदार सिंह टैक्सी पर सबार होकर जा रहे थे तभी उसकी टैक्सी पांचाल घाट मार्ग पर दिनदयाल बाग के निकट अनियंत्रित होकर पलट गयी| जिसमे जिलेदार गम्भीर रूप से जख्मी हो गये| उन्हें अरुण राजपुत ने लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया| जंहा चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया|
पूर्व सैनिक कि मौत की खबर पर परिजन उसके शव को घर ले जाने लगे| उन्होंने पोस्टमार्टम कराने से मना किया| वही पुलिस को यह जानकारी भी मिली की परिजन शव रखकर जाम भी लगा सकते है| सूचना पर शहर कोतवाली, थाना मऊदरवाजा प्रभारी निरीक्षक राजेश पाठक फ़ोर्स के साथ लोहिया अस्पताल आ गये| परिजनों की पुलिस से भी तकरार भी हुई| जिसके बाद परिजनों को समझा-बुझा कर परिजनों को शांत किया और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments