Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeCRIMEहाई टेंशन लाइन से पेंड में लगी आग,हंगामा

हाई टेंशन लाइन से पेंड में लगी आग,हंगामा

फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के बेबर रोड नलकूप कालोनी के सामने हाई-टेंशन लाइन के तार की चपेट में आने से शीशम का पेड़ जल गया| किसी अनहोनी की अंशका पर स्थानीय ग्रामीणों ने विधुत कर्मियों को खरी-खोटी सुनाई|

नलकूप कालोनी के ठीक सामने बेबर रोड पर एक विशाल शीशम का पेड़ खड़ा है| जिसके पास से हाई-टेंशन लाइन निकली है| हाई-टेंशन लाइन के करंट से सुबह पेंड में आग लग गयी थी| तब दमकल ने पंहुचकर आग पर काबू पाया था| दोपहर दो बजे पुन: उसी पेंड में आग लग गयी | स्थानीय लोगो ने जेई को फोन किया तो उसने यह कहकर मना कर दिया की इस तरह की आग लगती ही रहती है| जिसके बाद सूचना मिलने पर दमकल मौके पर पंहुची और विधुत सप्लाई बंद कराकर आग पर काबू पाया| लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही पर भीड़ आक्रोशित हो गयी| ग्रामीण मुनेन्द्र सिंह व अखिलेश ने कहा कि हाई-टेंशन लाइन के नीचे से तकरीबन एक दर्जन घरेलू केबिल निकली है| यदि केबिल में आग लग गयी तो घरो में नुकसान होगा|

हंगामा करने वाले ग्रामीणों ने आला अफसरों से शिकायत करने की बात कही है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments