Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSप्रदूषण बोर्ड के नोटिसों से छपाई उद्यमी परेशान

प्रदूषण बोर्ड के नोटिसों से छपाई उद्यमी परेशान

फर्रुखाबाद: वस्त्र छपाई कुटीर उद्योग सेवा संस्थान की तरफ से सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी को ज्ञापन सौप कर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के द्वारा आ रहे नोटिस की शिकायत की|

संगठन के अध्यक्ष चन्द्रपाल वर्मा के नेतृत्व में छपाई व्यापारी आवास विकास स्थित सदर विधायक कार्यालय पंहुचे| जंहा उन्होंने ज्ञापन सौपा| जिसमे कहा गया है कि छपाई उद्योग का पानी गंगा में मिलने से पहले भैरो घाट के पास नाले के पानी की परीक्षण रिपोर्ट आपत्तिजनक नही है| इसके साथ ही उन्होंने चार सूत्रीय मांगो के साथ ज्ञापन सौपा|

व्यापारियों ने कहा कि छोटे व कुटीर उद्योगों की कार्यशालाओ में लगभग 12000 युवाओं को रोजगार मिल रहा है| साथ ही साथ लगभग 10000 हजार परिवारों को घरेलू उद्योग उपलब्ध कराये है| व्यापारियों को केन्द्रीय व यूपी प्रदूषण बोर्ड नियमित नये नियमो के अंतर्गत नोटिस से करोबार बाधित होता है |राममुरारी शुक्ला, दिनेश साध, विजय साध आदि मौजूद रहे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments