Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeACCIDENTबस चालक की गंगा में डूबा

बस चालक की गंगा में डूबा

फर्रुखाबाद : जनपद शाहजहांपुर के मोहल्ला जलालनगर निवासी बस चालक 25 वर्षीय नूर पुत्र अफजल की दोस्तों के साथ गंगा में नहाते समय डूब गया| गोताखोरों पुलिस के कहने के बाद भी अँधेरा होने के कारण गंगा में नही उतरे| जिससे उसकी तलाश नही हो सकी|

पांचाल घाट पर नूर शहर कोतवाली के गांव भऊआ नगला निवासी दोस्त ऋषिदेव, कुलदीप व सुभाष से साथ शाम को गंगा नहा रहा था। तभी अचानक नूर अचानक गहरे पानी में चला गया | जिससे वह डूब गया| घटना की सूचना दोस्तों ने पांचाल घाट चौकी पर दी| घटना की सूचना पर पुलिस ने गोताखोरों को बुलाया| लेकिन तब तक अँधेरा हो गया| जिससे गोताखोर पानी में नही उतरे और नूर की तलाश नही हो सकी| नूर अनुबंधित बस का चालक था|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments