Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeCRIMEग्रामीण को नशीली चाय पिलाकर 80 हजार साफ

ग्रामीण को नशीली चाय पिलाकर 80 हजार साफ

फर्रुखाबाद:( कंपिल)क्षेत्र के गांव रशीदाबाद तिवारियान निवासी कौशल किशोर शनिवार सुबह मोहम्मदाबाद इंजन खरीदने के लिये जा रहे थे| तभी उसके साथ थी ने नशीली चाय पिलाकर उसके पास रखे 80 हजार रूपये लूट लिये| घटना के सम्बन्ध में थाने में तहरीर दी गयी है|

कौशल किशोर सुबह को घर से 80 हजार रुपये लेकर इंजन खरीदने के लिए मोहम्मदाबाद जा रहे थे| उनके साथ पड़ोसी गांव चमन नगरिया का अरुण भी था| तहरीर में पीड़ित ने आरोप लगाया है कि अरुण उन्हें फर्रुखाबाद से माधौगंज घटियाघाट ले गया। जंहा उसे एक दुकान पर चाय पिलायी| और उसके पास रखे 80 हजार रुपये लूट लिये| शुक्रवार को जब कौशल घर वापस घर नही पंहुचा तो उसकी तलाश की गयी| कौशल आरोपी के घर के निकट बेहोश पड़ा मिला |उसके पास से रूपये व मोबाइल गायब था| शनिवार को कौशल ने थाने पंहुचकर घटना के सम्बन्ध में तहरीर दी|

थानाध्यक्ष वीरपालसिंह तोमर ने बताया कि जांच की जा रही है| जाँच के बाद कार्यवाही की जायेगी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments