Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeCRIMEदलाल और अपराधी चला रहे थाने: सर्वोदय मंडल

दलाल और अपराधी चला रहे थाने: सर्वोदय मंडल

फर्रुखाबाद: जिले में दिनों दिन बढ़ रही आपराधिक घटनाओ पर अंकुश ना लगा पाने से आक्रोशित सर्वोदय मंडल ने पुलिस की ईंट से ईंट बजाने का फैसला किया है| 12 जून को संगठन के पदाधिकारी एसपी से भेट कर पुलिस की कार्यप्रणाली सबूतों के आधार पर पेश करेगे|

शहर के मदारबाड़ी स्थित गाँधी आश्रम में आयोजित बैठक में कहा कि पुलिस विवेचना का कार्यपारदर्शी ढंग से ना करके निजी आर्थिक हितो को ध्यान में रखते हुये चार्ज शीट लगाने की जगह एफआर लगा रही है| समाज को न्याय दिलाना व भय मुक्त समाज की स्थापना नही हो पा रही है| एडवोकेट लक्ष्मण सिंह ने कहा कि पुलिस गैरक़ानूनी एवं निजीहितो वाली लकार्यप्रणाली अपना रही है|

प्रत्येक थानों में दलालों और अपराधियों के इशारे पर काम हो रहा है| पुलिस कि इसी कार्यप्रणाली के खिलाफ संगठन 12 जून को एसपी को ज्ञापन देकर पुलिस कर्मियों की करतूतों को सबूतों के आधार पर शिकायत करेंगे| यदि फिर भी सुधार नही हुआ तो थानों और अफसरों का घेराव किया जायेगा|सतीशचन्द्र पाल, विक्रांत सिन्हा,सीताराम राजपूत, रामसिंह, रामसनेही, रामनिवास बाबूराम मुकेश आदि मौजूद रहे| अध्यक्षता रामसनही राजपूत ने की|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments