Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसपा ने 20 करोंड़ बाँटने के लिये 15 करोंड़ खर्च किये: बीजेपी

सपा ने 20 करोंड़ बाँटने के लिये 15 करोंड़ खर्च किये: बीजेपी

फर्रुखाबाद: बीजेपी के प्रदेश महामंत्री व प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि सपा सरकार ने कितनी ईमानदारी से काम किया यह सब जानते है| जंहा 20 करोंड़ बांटनें के लिये 15 करोंड़ खर्च कर लिये गये| सपा ने जनता के पैसे का दुरूपयोग किया है|

बढ़पुर में बीजेपी नेताओ की बैठक के बाद पत्रकारों से वार्ता के दौरान श्री पाठक ने कहा कि बीजेपी जनजन तक अपनी योजनाये पंहुचाने का प्रयास कर रही है| बीजेपी की केंद्र व यूपी सरकार की नियति व निति साफ है| सपा सरकार के दौरान यूपी की व्यवस्था खराब थी | यूपी में जंगलराज था| उन्होंने कहा कि यूपी में अपराध बढना कोई चिंता का विषय नही वल्कि अपराध का पंजीकृत ना होना चिंता का विषय था जिसे सरकार ने दुरुस्त किया है|

उन्होंने दावा किया कि यूपी के सभी थानों में अपराध तत्काल पंजीकृत हो रहे है| सपा सरकार पर हमला बोलते हुये उन्होंने कहा कि सपा को जंहा 20 करोड़ बाँटने के लिये 15 करोंड़ खर्च किये गये| उन्होंने यह माना कि सरकार की सभी योजनाये जन-जन तक अभी नही पंहुची है | उज्ज्वला योजना का भी लक्ष्य अभी तक पूरा ना होने की बात का उन्होने समर्थन किया| और कहा कि जल्द लक्ष्य पूरा किया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments