Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeCRIMEसात पर जबाबी मुकदमा, चार का चालान

सात पर जबाबी मुकदमा, चार का चालान

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) बीते दिन थाना क्षेत्र के ग्राम आजाद नगर निवासी नूर मो० व राजेन्द्र नगर निवासी रामप्रकाश के बीच हुये विवाद व मारपीट के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर सात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है| जबकि चार का शांति भंग में चालान भी कर दिया|

आजाद नगर निवासी नूर मो० ने पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा है कि व उधारी का तगादा करने के लिये रामप्रकाश की दुकान पर गया था| जंहा रामप्रकाश ने मारपीट कर उसकी चैन लूट ली| उसने आनन्द कटियार, जीतू प्रकाश, रामप्रकाश व धीरज के खिलाफ धारा 395 व 308 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है| वही दूसरे पक्ष से रामप्रकाश निवासी राजेन्द्र नगर ने आदिल निहाल व भूरा को आरोपी बनाया और दुकान पर आकर मारपीट करके गुल्लक में रखे 14 हजार रूपये लूट लेने की तहरीर दी| पुलिस ने धारा 395 , 323,504 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया| इसके साथ ही साथ धीरज, रामप्रकाश, निहाल व भूरा का शांति भंग में चालान भी कर दिया|

थानाध्यक्ष रजनीश पाण्डेय ने बताया कि दोनों पक्षो की लूट की घटना पर्जी है| मारपीट की गयी है | जाँच की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments