करंट से एक और मासूम की मौत

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(शमसाबाद) थाना क्षेत्र के ग्राम अलेपुर धोलेश्वर निवासी सुशील राजपूत का 7 वर्षीय पुत्र आयुष राजपूत की विधुत करंट से मौत हो गयी | परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
बुधवार को शाम लगभग 4 बजे आयुष घर में खेल रहा था| वह खेलते खेलते घर से बाहर चला गया| उसके दरवाजे के निकट ही विधुत पोल लगा था| जिसमे लगे सपोर्ट का तार आयुष ने पकड़ लिया | जिससे उसे जोरदार झटका लगा और वह गिर गया| परिजन आनन-फानन में उसे निजी नर्सिंग होने ले गये| जहां हालत गम्भीर होने पर चिकित्सक ने उसे रिफर कर दिया जिसके बाद परिजन उसे लेकर सीएचसी पंहुचे जंहा उसे मृत घोषित कर दिया गया| परिजन शव लेकर चले गये| मृतक की माँ अर्चना देवी व पिता सुशील का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
बिजली विभाग की लापरवाही से दो दिन में तीन मौतें
बिधुत विभाग की लापरवाही से दो दिन में तीन लोगो ने जिन्दगी से हाथ धो लिया | बीते दिन कस्बे के मोहल्ला इमली दरवाजा निवासी 18 वर्षीय आजम पुत्र मुशीर की स्कूल में लगे हैंडपंप पर नहाने गया युवक टूटी पड़ी विद्युत लाइन की चपेट में आने से मौत हो गयी| पुलिस ने परिजनों के द्वारा दी गयी| मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आजाद नगर निवासी 35 वर्षीय धर्मेन्द्र पुत्र छोटेलाल की बुधवार सुबह विधुत पोल के नीचे दबने से मौत हो गयी| वही थाना शमसाबाद क्षेत्र के ग्राम अलेपुर धोलेश्वर निवासी सुशील राजपूत का 7 वर्षीय पुत्र आयुष राजपूत की बुधवार को विधुत करंट से मौत हो गयी |