Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeCRIMEकोटेदार ने घर में घुसकर पीटा

कोटेदार ने घर में घुसकर पीटा

फर्रुखाबाद:(कम्पिल) बीते दिन हुये तहसील दिवस में ग्राम नूरपुर गढिया निवासी महफूज अली ने कोटेदार की शिकायत की थी | जानकारी होने पर कोटेदार ने घर में घुसकर धुन दिया | पीड़ित ग्रामीण ने पुलिस को इस सम्बन्ध में तहरीर दी है|

महफूज अली ने बताया की मंगलवार को उसने अफसरों से कोटेदार इंतजार अली की शिकायत की थी| बीती रात जब वह परिवार के साथ घर में सो रहा था| तभी कोटेदार इंतजार अली उसके पुत्र जीशान व अन्य घर में जबरन घुस गये और शिकायत पर आपत्ति करने लगे| उन्होंने महफूज व उसके परिजनों को पीट दिया| कोटेदार ने अबैध मांस काटने का फर्जी मुकदमा भी दर्ज कराने की धमकी दी| पुलिस तहरीर मिलने के बाद जाँच कर कार्यवाही करने की बात कर रही है|

बीते दिन ही सदर तहसील दिवस में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने भ्रष्ट कोटेदारो के खिलाफ कार्यवाही करने की बात भी कही थी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments