Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeACCIDENTब्रेकिंग: रोडबेज ने बाइक सबार महिला को कुचला

ब्रेकिंग: रोडबेज ने बाइक सबार महिला को कुचला

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) कोतवाली क्षेत्र ग्राम ज्योता निवासी गोपाल राठौर की पत्नी अर्पिता की रोडबेज बस से कुचलकर मौत हो गयी| घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची|
गोपाल राठौर अपनी बाइक से पत्नी अर्पिता व 6 वर्षीय पुत्री सिद्धि व् 5वर्षीय पुत्र विशेष के साथ फर्रुखाबाद के ग्राम परसपुर निवासी अपने मामा के घर जा रहा था| तभी फर्रुखाबाद की तरफ से बेबर की तरफ जा रही तेज रफ्तार सीतापुर डिपो की बस ने मोहम्मदाबाद मेंन चौराहे पर बाइक को टक्कर मारकर अर्पिता को कुचल दिया| जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी| जबकि गोपाल और उनके पुत्र-पुत्री बाल-बाल बच गये|

घटना की सूचना मिलने कोतवाल पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये| (जारी पूरी खबर कुछ देर में)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments