Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEकायमगंज के युवक की दिल्ली में हत्या!

कायमगंज के युवक की दिल्ली में हत्या!

फ़र्रुख़ाबाद:(कायमगंज) कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कटरा रहमत खां निवासी 18 वर्षीय रजत पुत्र मुनीश की दिल्ली में संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गयी| परिजनों के अनुसार किसी धारदार हथियार से उसे मौत के घाट उतारा गया|

रजत दिल्ली के ओखला फेस 1 में अपने पिता मुनीश व माँ के साथ रहकर इलेक्ट्रानिक का काम सीख रहा था| रविवार को उसके माँ-बाप कही चले गये| उनके जाने के बाद ही कुछ समय बाद रजत में घुमने के लिये निकल गया| लेकिन दोबारा वह लौट के नही आया| परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका पता नही चला| मंगलवार को सरिता बिहार दिल्ली पुलिस ने रजत की शिनाख्त करने के लिये उसके माँ-बाप को बुलाया| पिता ने शव की शिनाख्त अपने पुत्र के रूप में की| पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा | रजत की मौत की खबर कायमगंज आते ही उसके पैत्रक गाँव में गम का माहौल हो गया| उसके चाचा ग्रीश चन्द्र ने बताया कि रजत की किसी धारदार हथियार से हत्या की गयी| शव शाम तक आने की सम्भावना है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments