Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगरीबो को भोजन देने की अनोखी पहल रोटी बैंक

गरीबो को भोजन देने की अनोखी पहल रोटी बैंक

फर्रुखाबाद: गरीबो,असहाय,गरीबों, भिखारियों व अपाहिजों का खाली पेट भरने की जिम्मेवारी सियासी लोग चुनावी मंचों पर खूब करते हैं,लेकिन गुजरते समय के साथ भूल जाते हैं|देश के करोड़ों लोग आज भी हर रोज भूखे पेट सोते हैं. पर,अब ऐसे लोगों का पेट भरने का काम कुछ लोगों ने’रोटी बैंक’ नाम से एक संस्था बना कर उसके जरिये भूखों को खाना पहुंचाना शुरू किया है|

मंगलवार को रोटी बैंक फर्रूखाबाद के 49वें कार्यक्रम के दौरान कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्यों की बैठक भारत भारती भवन नुनहाई में सम्पन्न हुई। जिसमें 50वें मंगलवार को एक बड़े सफल आयोजन की रणनीति बनाई गई। मुख्य अतिथि विक्रम पाण्डेय ने कहा कि युवाओं द्वारा चलाये जानेवाले इस मुहीम का नाम ‘रोटी बैंक’ है| जिसमें रोज गरीबों को घर का बना खाना खिलाया जाता है|रोटी बैंक न तो सरकारी और न गैरसरकारी संस्था है, यह तो कुछ लोगों द्वारा चलाया जा रहा एक पहल है, एक सोच है, ताकि जिले में कोई भी व्यक्ति खाली पेट न सोये|

रोटी बैंक के कोऑर्डिनेटर अधिवक्ता शुभम तिवारी ने कहा कि हमारी समिति द्वारा शहर के कई मोहल्लों से निरन्तर गरीब व असहाय लोगों के लिये लोग सहयोग कर भारत भारती भवन में रोटी पहुॅचाने का कार्य कर रहे है। हमारा आगामी प्रयास यह रहेगा कि हर मोहल्ले में एक निश्चित स्थान पर रोटी बैंक के लिये रोटी एकत्र की जाए। शुभम ने अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेट किये| विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ० जितेन्द्र कटियार, डॉ० शोभा कटियार रहे|संचालन सत्यवृत पाण्डेय ने किया| शिवओम अम्बार, अनुपमा शर्मा, विकास पाण्डेय, संजू मिश्रा, नीरू दीक्षित आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments