Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeUncategorizedचोरों ने कंप्यूटर के 6 सीपीयू व 3 बाइकें उड़ाईं

चोरों ने कंप्यूटर के 6 सीपीयू व 3 बाइकें उड़ाईं

फर्रुखाबाद: बीती रात चोरों का कहर जारी रहा| चोरों ने बीती रात मोहल्ला नवदिया समाधि स्थल के निकट उज्वल कंप्यूटर अकादमी के ताले तोड़कर 6 सीपीयू गायब कर दिए|

मोहल्ला ग्रानगंज निवासी अकादमी के मालिक संजय मित्तल ने बताया कि आज सुबह ७ बजे जब सेंटर खोलने गया तो मेनगेट का ताला गायब था| संजय की पत्नी रूचि केंद्र की निदेशक हैं जिन्होंने पुलिस को तहरीर दी है|

अलग-अलग स्थानों से दो बाईकें चुरा ली गई| चोरों ने बीएस मेंसन में आयोजित विवाह समारोह से यूपी ७६ जे / ६१५१ बाइक उड़ा दी| चोरों ने कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला अपर दुर्गा कालोनी निवासी ऋषी अग्निहोत्री के दरवाजे से उनकी यूपी ७६ जे / ८१०१ पल्सर बाइक को उठा ले गए|

* आवास विकास कालोनी निवासी सुशील कुमार त्रिपाठी अपनी बाइक से विवाह समारोह में गए थे| चोरों ने मोहल्ला खटक पुरा निवासी फरहत अली खान के आवास से उनकी यूपी ७६ एफ / ५८७५ मोटर साइकिल गायब कर दी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments