फर्रुखाबाद(शमसाबाद) थाना क्षेत्र के ग्राम हजियांपुर निवासी बीएससी के छात्र 20 वर्षीय शिवम् पुत्र जगरूप का शव सोमवार की रात को ही मंझना जाने वाले मार्ग के किनारे पेड़ पर लटका मिला। परिजन हत्या किये जाने का आरोप लगा रहे है|
मृतक शिवम की मां बिटल्ला देवी बदहबास हो रही थी| माँ ने बताया कि शिवम पड़ोसी महाराम के घर दावत खाने गया था| उन्होंने आरोप लगाया कि रात में ही कोई उसे जबरन पकड़ कर ले गया और खेत में खड़े पेड़ में फांसी पर लटका दिया| गमछा भी शिवम का ही प्रयोग किया गया| अपर पुलिस अधीक्षक नेपाल सिंह, सीओ कायमगंज नरेश कुमार व फील्ड यूनिट टीम ने जांच पड़ताल की| पुलिस ने शव का पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शिवम बीएससी का छात्र था। सोमवार की रात भाई काफी देर तक घर नहीं आए तो खोजबीन की। भाई का शव मंझना जाने वाले मार्ग के किनारे स्थित खेत में खड़े गूलर के पेड़ पर गमछे के फंदे से लटका मिला।
सीओ का कहना है कि तहरीर मिलने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जांच चल रही है।