तहसील दिवस में लगी शिकायतों की झड़ी

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:सदर तहसील में आयोजित तहसील दिवस में शिकायतकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। अधिकांश शिकायतें जमीन व थानों से जुड़ी हुई थीं। डीएम रविन्द्र कुमार ने संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह में समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए हैं। यदि समस्या का समय पर निस्तारण नहीं किया गया तो अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे आवेदन जिन्हें उनके ऑफिस से पेंडिंग रखा गया है या कार्य में गड़बड़ी की शिकायत है तो उसे तुरंत दूर करें और शिकायतकर्ता को भी सूचित करें। जो शिकायत हैडपम्प, स्थापना, आवास आवंटन, बिजली की प्राब्लम से जुड़े मामले पेंडिंग हैं और उनका समाधान नहीं वे नहीं कर पा रहे हैं तो सक्षम अधिकारी के पास भेजें और शिकायतकर्ता को भी बताएं, ताकि शिकायतकर्ता एक ही प्राब्लम को दोबारा लेकर न पहुंचे। सदर तहसील स्थित तहसील दिवस में 359 शिकायतें पहुंची जिसमे 8 का ही निस्तारण हो सका। उन्होंने जिला पंचायती राज अधिकारी को निर्देश दिये कि ऐसे गाँव जंहा प्रधान नही है उनकी कमेटी बनाकर एक सप्ताह के अंदर कार्यवाही कर सुनिश्चित करे|
मंडी सचिव व निरीक्षक सहित तीन से जबाब-तलब
जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में भूमि संरक्षण अधिकारी, मंडी सचिव तथा मंडी निरीक्षक को तहसील दिवस में गैरहाजिर होने पर जबाब-तलब करने के निर्देश दिये| उन्होंने कहा की आगामी दिनों में जंहा तहसील दिवस में डीएम, एसपी जायेगे वहां सभी लेखपाल और कानून गो भी मौजूद रहे| जो गायब होगा या जिसकी शिकायते अधिक होंगी उसका तबादला जनपद के सबसे दूर के क्षेत्र में किया जायेगा|
इस दौरान एसपी दयानंद मिश्रा, सीडीओ अविनाश कुमार, जिला विकास अधिकारी प्रवीन कुमार, सीएमओ चन्द्र शेखर व सीओ सिटी आलोक कुमार आदि मौजूद रहे|