Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEबाइक सबारों ने मैकेनिक को लूटा

बाइक सबारों ने मैकेनिक को लूटा

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) कोतवाली क्षेत्र के रठौरा- ज्योता मार्ग पर बाइक सबारों ने राजमिस्त्री की नकदी मोबाइल लूट लिये | घटना की सूचना पर पुलिस ने जाँच पड़ताल की| पुलिस लूट की घटना को नकार रही है|

करमचन्द्रपुर निवासी अजय कुमार पुत्र गगाराम इलेक्ट्रानिक उपकरण का मिस्त्री है | मंगलवार को वह बाइक से ग्राम नवादा में पंखा ठीक करने के लिये गया था| जंहा से लौट रहा था | जब वह रठौरा- ज्योता मार्ग सुल्तानपट्टी विधालय के निकट पंहुचा तो पीछे से एक बाइक पर सबार होकर तीन लोग आ गये और उसे रोंककर उसके 800 रूपये व मोबाइल लूट लिया और फरार हो गये|

घटना की सूचना पर पुलिस ने जाँच पड़ताल की| कोतवाली प्रभारी संजीव राठौर ने बताया कि आपसी विवाद का मामला है | लूट की घटना झूठी है |जाँच की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments