फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने लोहिया अस्पताल के केएमसी इकाई का शुभारम्भ मंगलवार को कर दिया| इसके बाद उन्होंने अस्पताल की व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश सीएमओ और सीएमएस को दिये| महिला विभाग के सीएमएस डॉ० अखिलेश अग्रवाल की शिकायत पर उन्होंने कहा कि जो आशा व एएनएम प्रसूता को सरकारी अस्पताल से निजी अस्पताल में ले जाती है उनकी सूची बनाकर एफआईआर दर्ज की जायेगी| चिकित्सको की कमी को कम करने के लिये निजी चिकित्सको को हायर करने के निर्देश सीएमओ को दिये|लोहिया अस्पताल में केएमसी वार्ड का उद्घाटन करने के साथ ही साथ लोहिया अस्पताल की ओपीडी को भी चेक किया| निरीक्षण के दौरान डॉ० नन्हू मल अपने कमरे में नही थे| सीएमएस डॉ० बीबी पुष्कर ने उन्हें बताया कि वह कोर्ट गये है| इसके बाद वह बाल रोग विशेषज्ञ डॉ० राजेश तिवारी के कक्ष में पंहुचे| जंहा उनसे महिला फूलकली ने शिकायत कर कहा कि उसे फिजिशियन को दिखाना है लेकीन उसे यंहा वंहा भेजा जा रहा है| जिस पर जिलाधिकारी ने खुद फिजिशियन डॉ० अशोक कुमार के पास जाकर महिला का उपचार करने के निर्देश दिये| साथ ही साथ सीएमएस से कहा की आगे से पर्चा काउन्टर पर ही मरीज का पर्चा बनते ही उस पर सम्बन्धित डाक्टर का पर्चा नम्बर लिखा जाये| उन्होंने सीएमओ डॉ० चन्द्र शेखर को निर्देश दिये की वह निजी चिकित्सको को को हायर करे| पत्रावली उनके पास भेजे| वह आदेश करेंगे |
इसके बाद वह महिला ओपीडी गये जंहा वह गर्मी से पसीना-पसीना हो गये| उन्होंने सीएमओ व महिला अस्पताल के सीएमएस डॉ० अखिलेश को निर्देश दिये की वह जल्द एसी दुरुस्त कराने की व्यवस्था करे| वही सीएमएस की शिकायत पर उन्होंने कहा कि जो आशा या एएनएम सरकारी अस्पताल से प्रसूता को निजी अस्पताल में भर्ती कराने के लिये ले जाती है उसे चिन्हित करके सूची बनाकर भेजे| उन पर एफआईआर दर्ज की जायेगी| एंटी रेबीज इंजेक्शन ना होने के जबाब में उन्होंने जेएनआई को बताया कि उसके लिये सीएमओ को निर्देश दिये गये है| जल्द पर्याप्त मात्रा में इंजेक्शन उपलब्ध होंगे|