Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeUncategorizedखाकी को धमकाने वाले शिक्षामित्र से तमंचा बरामद

खाकी को धमकाने वाले शिक्षामित्र से तमंचा बरामद

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली पुलिस ने गालियाँ देने वाले शिक्षामित्र आशू द्विवेदी को तमंचा सहित गिरफ्तार कर लिया|

नगर के मोहल्ला गंगा नगर कालोनी निवासी आशू दुबे उर्फ़ आशुतोष थाना अम्रतपुर के ग्राम ऊगरपुर का मूल निवासी है| आशू का रुपयों के लेन-देन को लेकर मोहल्ले के ही अखिलेश पांडे से विवाद चल रहा था| अखिलेश से धोखे में आशू के फोन पर मिस काल चली गई| इसी बात पर आशू अखिलेश को उसके मोबाइल फोन पर गालियाँ बकने लगा|

सेठ गली में कपड़ा बेंचने वाले अखिलेश ने अपने मोबाइल फोन की काल कोतवाल आदि आला अधिकारियों के मोबाइल पर डाईबर्ट कर दी| अधिकारियों के हड़काने पर इंस्पेक्टर ने मोबाइल फोन से बात कर आशू को गिरफ्तार कर लिया| जिसके पास ३१५ वोर तमंचा व २ कारतूस मिले|

पुलिस ने अखिलेश को गिरफ्तार कर शांतिभंग करने के आरोप में चालान कर दिया| इंस्पेक्टर क्रष्ण कुमार ने बताया कि शिक्षामित्र आशू तमंचा लेकर अखिलेश को मार डालने के लिए घूम रहा था| उसके पकडे जाने से बड़ा हादसा टल गया| उन्होंने बताया कि आशू ने मोबाइल फोन पर खूब गालियाँ देकर मार डालने की भी धमकी दी थी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments