Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEप्रधान ने जगाई पौधा रोपण की अलख

प्रधान ने जगाई पौधा रोपण की अलख

फर्रुखाबाद:(कंपिल) विकास खंड कायमगंज के सवितापुर-विहारीपुर की ग्राम प्रधान शहाना बेबी ने विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधा रोपण कर ग्रामीणों को पर्यावरण और पौधा रोपण के लिये जागरूक किया|

विश्व पर्यावरण दिवस पर ग्राम सिसैयानगला में सोमबार को पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित हुआ| जिसमे ग्राम प्रधान रोपड़ कर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने की ग्रामीणों को सलाह दी। प्रधान ने कहा कि प्रति ब्यक्ति अपने जीबन में 5 पौधों लगाए और पौधों की कटाई को रोकने का संकल्प ले तो पर्यावरण स्वच्छ होगा साथ ही साथ शुद्ध वायु और जल संकट व मृदा क्षरण की समस्या भी दूर होगी।

कासिम अली शाह ,समाजसेवी गिरजा देवी, पप्पू , जगराम विश्राम जयवीर, शाह आलम, उदयवीर आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments