Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEबिजली ना आने से एक घंटे जाम

बिजली ना आने से एक घंटे जाम

फर्रुखाबाद: बीते लगभग चार दिन से लाइट ना आने से परेशान नागरिको ने बुरा वाली गली के निकट लाल दरवाजा- चौक मार्ग जाम कर दिया| लगभग एक घंटे के बाद कोतवाल के आश्वासन पर जाम खुल सका|

बुरा वाली गली में बीते चार दिन से विधुत सप्लाई नही पंहुची| जिससे नागरिको का गुस्सा और तेज हो गया और उन्होंने जाम लगाकर नारेबाजी शुरू कर दी| जिससे भीषण जाम लग गया| मामले की सूचना मिलने पर शहर कोतवाल डीके सिंह मौके पर आ गये उन्होंने जेई से नागरिको की वार्ता फोन पर करा दी | जिसके बाद जाम खुल सका|

सभासद पंकज गुप्ता, सोनू गुप्ता, अमित गुप्ता आदि भी मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments